बालों को होली के रंगों से बचाने के लिए ध्यान में रखे ये बातें (pics)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2016 - 04:22 PM (IST)

रंगाें के त्याैहार हाेली में हर काेई इतना मस्त हाे चुका हैं कि उसे अपने बालों, कपड़ों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। होली के यह रंग अापके बालों अौर त्वचा दोनों के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। एेसे में यह अापके बालों को रूखे और बेजान बना देते हैं क्योंकि बाजार में मिलने बाले रंगों में कैमिकल्‍स के साथ कांच के पाउडर और एसिड मिले होते हैं। इसलिए आज हम आपको बालों के रंगों से बचाने के लिए कुछ एेसी बातें बताएंगे जिन्हें आपको होली खेलने से पहले ध्यान में रखनी चाहिएं। जानें, ये बातें...

 

- अगर अाप होली खेलना चाहते है तो पहले अपने बालों की जड़ो में अच्छे से मसाज कर ले ताकि खेलते समय बाल न टूटे अौर मजबूत हो जाएं।

 

- बालों में तेल गरम कर के सिर की मालिश करें ताकि होली का रंग न चड़ें। 

 

- बालों में बाजार का तेल लगाने की जगह जैतून, नारियल का तेल लगाएं।

 

- अगर आपके बाल दो मुंहे हैं तो होली खेलने से 2-3 दिन पहले ही कटना लें।

 

- होली खेलने से पहले बालों में शैंपू न लगाएं क्योंकि अगर अाप बाल धों लेगे तो पोर्स खूल जाएगें अौर बालों में रंग चला जाएगा। 

 

- अाप अपने बालों पर बेबी ऑइल भी लगा सकते हैं। इसका बालों पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता

 

- होली खेलने से पहले अपने बालों का बांध ले या फिर जूड़ा कर लें। अगर अापके बाल लंबे हैं तो उन्हें खुला ना छोडे़।

 

- होली खेलते वक्त अपने सिर को अच्छे से कवर कर के रखें।

 

- अगर अापके बाल सफेद है तो ध्यान रखें कि इन्हें जरूर कवर कर लें क्योंकि एेसे बालों पर लगा रंग महीने भर तक नहीं उतरता। इसलिए होली खेलने से पहले अपने बाल डाई कर लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News