सुंदर व स्वस्थ होंठ पाने के लिए अपनाएं कुछ आसान टिप्स (watch pics)
punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2016 - 05:27 PM (IST)

चेहरे में सबसे कोमल और मुलायम अंग होता है होंठ। होंठ न सिर्फ चेहरे की खुबसूरती को तय करते हैं बल्कि होंठों से ही चेहरे के हाव-भाव का भी पता लगता है। आंखों और होंठों की प्रतिक्रिया से किसी व्यक्ति के मनोभावों को समझा जा सकता है। हम अपने होंठों का इस्तेमाल हंसने, खाने में और बोलने में करते हैं। जब हम किसी को चूमते हैं तो होंठ की संवेदनशीलता बढ़ जाती है। दो विपरीत लिंग में अंतरंगता और कामुकता बढ़ाने में होंठ की भूमिका अहम होती है।
सुंदर व स्वस्थ होठों के लिए कुछ आसान टिप्स :
* होंठ फट जाएं तो उस पर आधा चम्मच दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर मलें।
* रात में सरसों का तेल या गुनगुने घी को नाभि में लगाएं। इससे होठ नहीं फटेंगे।
* नारियल तेल में शहद मिला कर फटे और सूखे होंठ पर लगाएं।
* शहद, नींबू और ग्लिसरीन को मिला कर होंठ पर लगाएं।
* सोते समय होंठों पर मक्खन की मालिश करने से होंठ गुलाबी होंगे।
* रोजाना होंठ पर जैतून तेल लागाने से होंठ की नमी बरकरार रहती है, होंठ फटती नहीं है।
* पानी ज्यादा पीएं।
* गुलाब की पंखुडियों को दूध में भिगोकर रख दें। फिर इसका पेस्ट बनाकर होंठ पर लगाएं।
* लिपस्टिक के बदले लिप ग्लॉस होंठों पर लगाएं।
* स्मोकिंग न करें।