घुंघराले बालों की इस तरह करें केयर...(pics)

Saturday, Jan 02, 2016 - 11:47 AM (IST)

घुंघराले बाल देखने में बहुत ही अच्‍छे लगते हैं पर कुछ ही देर के बाद यह भद्दे दिखने लगते हैं। एेसे में घुंघराले बालों को मैनेज करना बहुत ही मुश्‍किल होता है। हर कोर्इ चाहता है कि उनके बाल खूबसूरत, चमकदार, घने-मुलायम हों अौर बालों में किसी तरह के पोषण की कोई कमी न रहे। 

अाज हम अापको घुंघराले बालों को धोनें से लेकर इनहे कैसे सवारना इन सब के बारे में बताएगे। अगर आपके बाल भी कर्ली हैं तो अपनाए यह कुछ प्राकृतिक उपचार और छुटकारा पाए इन उलझे बालों से।

-बालों को धोना

घुंघराले बालों में ज्यादा उलझने होने की वजह से यह जलदी गंदे हो जाते है अौर एेसे में बालों को साफ रखना बहुत जरुरी होता है। अाप बालों को समय-समय पर धोएं ताकि अापको यह जिकत न हो।

-बालों में तेल लगाना

घुंघराले बाल ड्राई भी होते हैं इसीलिए इनमें सही रूप में तेल लगाना बहुत जरूरी है। तेल लगाते समय अाप ध्यान रखे कि तेल स्कैल्प तक पहुंचे ताकि अापके बालों को पूरा पोषण मिले।

-बालों में ब्रश न करें

जिनके बाल बहुत ज्यादा घुंघराले है, उनहे बालों में ब्रश नही करना चाहिए क्योकि एेसे बालों में ब्रश करने से अापके बाल झड़ सकते है।

-बालों में पैक लगाना

अगर अाप चाहते है कि अापके बाल खूबसूरत मुलायम और चमकदार बन जाए तो अापके चाहिए कि इन पर हेयर पैक लगाए। यह पैक अाप घप पर भी बना सकते है। इनसे अापके बालों को नुकसान नही होगा अौर बाल खूबसूरत भी बनेगे।

-बालों को कंडिशनर करे

जब अाप बाल धों लेते है तो अापको चाहिए कि अाप शैंपू करने के बाद कंडिशनर जरुरर लगाए। कंडिशनर लगाने से अापके बाल रेशमी हो जाएगे अौर कम उलझेंगे।

-हल्के गीले बालों को सुलझाना

जिनके बाल घुंघराले होते है उनहे बाल धोने के बाद ही कंघी करनी चाहिए। एेसे करने से उनके बाल कम उलझेंगे और टूटेंगे।

-हेयर स्टाइल

अगर अापके बाल घुंघराले है तो अाप बालों पर अासान सा हेयर स्टाइल बनाए। मुश्क‍िल हेयर-स्टाइल बनाना आपके बालों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

Advertising