बालों में ऑयल चम्मी करने के फायदें (Pix)

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2016 - 03:49 PM (IST)

सिर पर तेल से चम्मी करने से बालों में मजबूती आती है और ग्रोथ भी बढ़ती है लेकिन अगर इन्हें लगाकर बाल ढंग से साफ न किए जाएं तो बालों को नुकसान भी पहुंचता है। सरसों का तेल बालों में लगाने से बाल मजबूत और सफेद कम होते हैं लेकिन एक इसकी एक समस्या यह होती है कि बालों में तेल पड़ा होने पर उनमें गंदगी ज्यादा चिपकती है और सही से न धोने पर वह झड़ना शुरू हो जाते है। तेल लगाने के बाद बालों को गुनगुने-कोसे पानी से धोएं ताकि पूरा तेल और चिपक पन निकल जाएं। 

1. अगर आपके बाल रूखें है तो हर दिन बालों में ऑयल लगाएं। इससे बालों का रूखापन समाप्त हो जाएगा। 

2. तेल लगाने से बालों में शाइन आती है। और बाल मुलायम होते हैं। 

3. बालों में तेल लगा होने से गंदगी सीधे नहीं लगती बल्कि तेल वाले बालों में चिपक जाती है। जिसके कारण बालों को धोना बहुत जरूरी हो जाता है। इसी के साथ यह पराबैंगनी किरणों से भी बालों को बचाती है। 

4. नियमित तेल लगाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते। हर दिन रात को 10 मिनट तेल लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें। इससे बालों की जड़ों को पूरा पोषण मिलता है। 

5. रोज तेल लगाने से रूसी की समस्या दूर होती है। 

6. बालों में तेल डालने से बालों को प्रोटीन मिलता है, जिससे वो मजबूत बनते हैं। 

7. बहुत सारी लड़कियों को लड़कियां लंबे बालों की शौकीन हैं वो सबसे पहले अपने बालों को मजबूत बनाएं और उन्‍हें तेल लगाकर पोषित करें।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News