सरकारी बैंकों में पूंजी नहीं डाली गई तो उनके ऋण प्रोफाइल पर असर होगा: फिच

Friday, Feb 19, 2016 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में यदि पर्याप्त पूंजी नहीं डाली गई तो मुनाफा प्रभावित होने से उनके ऋण प्रोफाइल पर दबाव पड़ सकता है। यह बात आज फिच रेटिंग्स ने कही।  

 
फिच ने कहा कि नुकसान को देखते हुए प्रणाली के लिए 140 अरब डालर की पूंजी अनिवार्यता का पुनर्आकलन करना है।  
 
फिच ने कहा, ‘‘भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों का एकल ऋण प्रोफाइल दबाव में आ जाएगा यदि पूंजी पर्याप्तता के लिए अर्थपूर्ण पहलें नहीं की गई।’’
 
Advertising