रिजर्व बैंक जारी करेगा 1000 के नए नोट

Tuesday, May 10, 2016 - 01:40 PM (IST)

मुम्बई: भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी सीरिज-2005 के अंतर्गत 1000 रुपए के नए नोट जारी करेगा जिस पर दोनों तरफ नंबर पैनल पर अंग्रेजी वर्णमाला का ‘आर’ अक्षर लिखा होगा। केंद्रीय बैंक ने बताया कि इन नए नोटों में बढ़ते क्रम में अंक, सुर्ख रेखाएं, बड़े पहचान चिन्ह समेत सुरक्षा के सभी नए फीचर होंगे।

इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर डा. रघुराम राजन के हस्ताक्षर भी होंगे तथा पिछले हिस्से में प्रिंटिंग का वर्ष 2016 अंकित होगा। इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी सीरिज-2005 के तहत जारी अन्य नोटों की तरह ही होगा। साथ ही उसने स्पष्ट किया कि 1000 रुपए के पहले से जारी सभी नोट वैध बने रहेंगे।

Advertising