दुनिया ने माना राजन का लोहा

Wednesday, Jan 27, 2016 - 11:54 PM (IST)

लंदन : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन वल्र्ड इकानामिक फोरम की उस टास्क फोर्स में शामिल किए गए हैं, जिसे वैश्विक वित्तीय प्रणाली के भविष्य के अध्ययन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

 
फोरम ने जारी बयान में बताया ‘‘वैश्विक वित्त एवं अर्थव्यवस्था के 8 वरिष्ठ नीति निर्धारकों ने उच्च स्तरीय टास्क फोर्स  का सदस्य बनना स्वीकार किया है, जिसका उद्देश्य वैश्विक वित्तीय प्रणाली के भविष्य का अध्ययन करना है। यह वैश्विक वित्त और अर्थव्यवस्था के भविष्य को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों की पहचान, विश्लेषण और इस संदर्भ में सिफारिशें देने का काम करेगी।’’ 
 
टास्क फोर्स  के सदस्यों में राजन के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मार्क कार्नी, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) के उप महानिदेशक मिन जू तथा लीयू मिंगकांग शामिल हैं। निजी बैंकों तथा संस्थानों से सिटीग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माइकल कॉर्बेट, ब्लैकरॉक के चेयरमैन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी लॉरेंस फिंक, एच.एस.बी.सी. के चेयरमैन डग्लस फ्ंिलट तथा बैंक ऑफ अमरीका के चेयरमैन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन मोयनियान को भी इसका सदस्य बनाया गया है। 
 

 

Advertising