बैंकिंग ट्रांजैक्शन चार्ज के विरोध में प्रदर्शन, सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 02:45 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंक द्वारा ए.टी.एम. से पैसा निकालने पर ट्रांजैक्शन चार्ज लेने के विरोध में सोमवार को एस.बी.आई. मछोदरी के बाहर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर निर्णय वापस लेने की मांग की। सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में व्यापारियों ने इस निर्णय को जन विरोधी बताया। 

अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि अपने खाते से ही पैसा निकालने पर शुल्क लगाने का फैसला गलत है। बताया कि साथ ही कई मदों में चार्ज बढ़ा दिया गया। पहले लॉकर शुल्क 1300 रुपए प्रति वर्ष था जो अब 1725 रुपए कर दिया गया।

करेंट अकाऊंट में 10 हजार से कम रखने पर भी कटौती की जा रही है। साथ ही मेट्रो शहर में 5 हजार, अन्य शहरों में 3 और गांव में खातों में कम से कम एक हजार रुपए की अनिवर्यता भी खत्म करने की जरूरत है।

बताया कि अपने ब्रांच के ए.टी.एम. से महीने में 5 बार से अधिक ट्रांजैक्शन पर शुल्क लगाने का फैसला भी जनता के हितों में नहीं। कहा कि सरकार को चाहिए कि वह तत्काल इस तरह के ट्रांजैक्शन चार्ज और नियमों को खत्म करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News