राजन देश के अनुकूल नहीं, उसे शिकागो वापस भेजो: स्वामी

punjabkesari.in Friday, May 13, 2016 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर आग उगलते हुए उन्हें ‘देश के अनुकूल नहीं’ बताते हुए  कहा  है कि उनकी गलत मौद्रिक  नीतियों  के कारण ही देश में बेरोजगारी बढ़ी है और छोटे तथा मझौले उद्योग बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं।

स्वामी ने संसद परिसर में कहा कि महंगाई नियंत्रित करने के नाम पर जिस तरह से राजन ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं उससे अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘भले ही राजन का कार्यकाल सितम्बर में खत्म हो रहा हो फिर भी उतनी देर भी प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं है। उन्हें ‘तत्काल पदमुक्त’ कर दिया जाना चाहिए।’’

जितना जल्दी छुट्टी करो, अच्छा होगा

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गवर्नर के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी नीतियां देश हित में नजर नहीं आतीं। राजन से देश को नुक्सान हो रहा है, बेरोजगारी बढ़ गई है। जितनी जल्दी हो सके राजन की उनके पद से छुट्टी करके शिकागो भेजना देश के लिए अच्छा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News