यूलु ने इस कंपनी के साथ मिलकर लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, AI टेक्नीक से हैं लैस

Tuesday, Feb 28, 2023 - 02:03 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बेंगलुरु स्थित युलु बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बजाज ऑटो के साथ पार्टशिप के तहत मिरेकल जीआर और डीएक्स जीआर एडिशन को लॉन्च किया है। इन एडिशन को बनाने में प्रयोग हुए पार्टस को स्थानीय रुप से तैयार किया गया है। ये नए स्कूटर्स AI-led टेक्नालाजी द्वारा संचालित होंगे। कंपनी का कहना है कि इन स्कूटर्स को खासतौर पर भारतीय कंज्यूमर्स, क्लाइमेट और सड़क की स्थिति को देखकर किया गया है। दावा किया जा रहा है कि ये इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से ज़्यादा रेंज और परफार्मेंस हासिल की जा सकती है।

इस मौके पर युलु के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित गुप्ता ने कहा, "बजाज ऑटो के साथ हमारी साझेदारी इस सामान्य दृष्टि से पैदा हुई थी और यह लॉन्च शेयर्ड मोबिलिटी स्पेस में मार्केट लीडर के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगा।" वहीं अनुज तिवारी, मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) ने कहा कि वर्तमान में फर्म बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में अपने किराये के मॉडल का संचालन कर रही है, और जल्द ही एक खुदरा मॉडल लॉन्च करने पर भी विचार कर रही है, जो अभी भी प्रगति पर है।

Radhika

Advertising