यूट्यूबर Agastya Chauhan की सड़क हादसे में मौत, 300kmph की रफ्तार से चला रहे थे बाइक
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 09:57 AM (IST)

ऑटो डेस्क. आज कल के नौजवानों में बाइक्स का काफी क्रेज देखने को मिलता है। बाइक के साथ युवाओं को अक्सर स्टंट करते भी देखा जाता है, जो कई बार खतरनाक साबित भी हो जाता है। हाल ही में YouTuber Agastya Chauhan से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। Agastya ने बाइक से यमुना एक्सप्रेसवे पर 300 किमी/घंटा की स्पीड हासिल करने की कोशिश की, जिस दौरान उनकी मौत हो गई।
हादसा तब हुआ जब Agastya यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से दिल्ली जा रहे थे। घटना की सही जगह उत्तर प्रदेश के टप्पल थाना क्षेत्र में 47 मील है। Agastya ने 300 किमी/घंटा की गति तक पहुँचने का प्रयास करते समय नियंत्रण खो दिया और बाइक एक्सप्रेसवे पर एक डिवाइडर से टकरा गई। यूट्यूबर Kawasaki ZX-10R बाइक पर सवार था। डिवाइडर से टकराने पर बाइक टुकड़े-टुकड़े हो गई और सिर पर चोट लगने से Agastya की मौके पर ही मौत हो गई।
Kawasaki ZX-10R
Kawasaki ZX-10R में 998cc, इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन है, जो 197.3 बीएचपी की पावर और 113.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक सुरक्षा कारणों से इलेक्ट्रॉनिक रूप से 299 किमी/घंटा की शीर्ष गति तक सीमित है।