Tata Nexon EV फेसलिफ्ट के लिए करना होगा हफ्तों का इंतज़ार, कंपनी ने बढ़ाया वेटिंग पीरियड
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 11:27 AM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने बीते दिनों नेक्सॉन को लॉन्च किया था। कंपनी ने Nexon और Nexon.ev बुकिंग वेटिग पीरियड को भी आगे बढ़ा दिया है।
डीलर्स के अनुसार वेटिंग पीरियड को लेकर जानकारी सामने आई है कि Nexon.ev के हर वेरिएंट पर वेटिंग पीरियड लगभग 6-8 हफ्तों का मिल रहा है। इसके अलावा एंट्री-लेवल Nexon.ev क्रिएटिव + MR और फियरलेस के लिए 10 महीने के लिए इंतज़ार करना होगा। वहीं फियरलेस+, फियरलेस+ एस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ सहित अन्य वेरिएंट की अधिकतम प्रतीक्षा अवधि लगभग 8 सप्ताह का दिया जा रहा है।