Yezdi ने शुरू की Roadster, Scrambler और Adventure की डिलीवरी

Monday, Jan 24, 2022 - 04:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Yezdi ने इसी साल 13 जनवरी को इंडियन मार्केट में अपनी 3 नई बाइक्स- रोडस्टर, स्क्रैम्बलर और एडवेंचर को लॉन्च किया था। कंपनी ने लॉन्चिंग के साथ ही इन बाइक्स के लिए बुकिंग विंडो भी खोल दी थी। जिसके 10 दिन बाद कंपनी ने Yezdi की  तीनों बाइक्स की डिलीवरी देना शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि महिंद्रा के स्वामित्व वाले क्लासिक लेजेंड्स ने 26 साल बाद इंडिया में Yezdi को रीलॉन्च किया है।

इंजन की बात करें तो Yezdi Roadster, Scrambler और Adventure में एक समान 334cc, सिंगल-सिलेंडर, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जोकि मॉडल के हिसाब से पावर और टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि प्रत्येक बाइक में एक अलग चेसिस, पहिए, सस्पेंशन और फीचर्स मिलते हैं। 

Yezdi एडवेंचर की डिज़ाइनिंग स्पेशली एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ही की गई है और इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से है। कीमत की बात करें तो Roadster की कीमत 1.98 लाख रुपये से 2.06 लाख रुपये के बीच, Scrambler की कीमत 2.05 लाख रुपये से 2.11 लाख रुपये के बीच है, और Adventure की कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.19 लाख रुपये के बीच की है।   

Akash sikarwar

Advertising