जापान में लॉन्च हुआ तीन पहियों वाला स्कूटर, कीमत सहित जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 05:24 PM (IST)
ऑटो डेस्क. Yamaha ने तीन पहियों वाले स्कूटर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Tricity रेंज को अपडेट किया है, जिसमें Tricity 125 और Tricity 155 शामिल हैं। Tricity 125 की शुरुआती कीमत 4,95,000 येन (करीब 3.10 लाख रुपये) और Tricity 155 की कीमत 5,56,500 येन है (करीब 3.54 लाख रुपये) है। Tricity 125 की बिक्री 28 फरवरी और Tricity 155 की बिक्री 14 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। इस सिकूटर को पहली बार साल 2014 में लॉन्च किया गया था और तब से ये ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

पावरट्रेन
Tricity 125 में 125cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो 12.06bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Tricity 155 में 155cc कैपेसिटी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 14.88bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
लुक और डिजाइन
Tricity 125 और Tricity 155 में LED डे टाइम रनिंग लाइट, सेंटर-सेट LED हेडलाइट और LCD सेंटर कंसोल दिए गए हैं। सिंगल सीट के साथ इंटिग्रेटेड ग्रैब रेल है, जो पीछे बैठने वाले पैसेंजर के लिए काफी मदद करती है। स्कूटर के डिजाइन को थोड़ा स्पोर्टी रखा गया है। दोनों स्कूटर स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस हैं। इसके फ्रंट में 14 इंच का अलॉय और पिछले हिस्से में 13 इंच का अलॉय व्हील है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरह डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।


