Yamaha ने अपने इन मॉडल्स की कीमतों में किया इजाफा

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 04:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Yamaha Motor India ने अपने कुछ मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जिसमें R15, FZX, FZ25, MT15 और Fascino शामिल है। आइए जानते हैं इसके बारे में...


Yamaha FZ25 और FZS 25 

PunjabKesari
Yamaha FZ25 और FZS 25 की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। इन दोनों मॉडलों में 3,000 रुपये का इजाफा किया गया है। एंट्री-लेवल FZ 25 की कीमत अब 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं FZ, FZ-FI और FZS-FI मॉडलों की कीमतों में वृद्धि नहीं की गई है। 


Yamaha FZ-X

PunjabKesari
Yamaha FZ-X में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। और अब इसकी कीमत 1,34,400 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं Yamaha MT15 की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा किया गया है। Black MT15 की कीमत 1,64,400 रुपये से शुरू होती है।

 
Yamaha R15 V3

PunjabKesari
Yamaha R15 V3 की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, Yamaha R15 V4 की नई कीमत 1,62,900 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। R15 V4 के नॉन-एम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की वृद्धि की गई है।


Yamaha R15 M V4

PunjabKesari
Yamaha R15 M V4 मैटेलिक ग्रे की कीमत में 2,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं WGP 60वें एडिशन और MotoGP एडिशन की कीमत में 1,500 रुपये का इजाफा किया गया है। Yamaha R15 V4 मैटेलिक रेड की कीमत 1,79,900 रुपये से शुरू होती हैं और MotoGP एडिशन के लिए 1,93,400 रुपये तक जाती हैं।

Yamaha Fascino 125

PunjabKesari

Yamaha Fascino 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत में 1,700 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Fascino की कीमत 77,100 रुपये से शुरू होती है और 88,730 रुपये तक जाती है। RayZR के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट 1,700 रुपये बढ़ गई है। अब इसकी कीमत 81,230 रुपये हो गई है।Yamaha Aerox 155 स्कूटर 1,500 रुपये महंगी हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News