14.29% की ग्रोथ के साथ मारुति सुज़ुकी ने सेल के मामले में बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 11:33 AM (IST)

ऑटो डेस्क: फरवरी की शुरूआत के साथ कंपनियों ने जनवरी में हुई सेल के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं। मारुति सुज़ुकी ने पिछले महीने 14.29% की ग्रोथ दर्ज की है। इसी के साथ कंपनी ने जनवरी में 1,47,348 यूनिट्स पेसेंजर व्हीकल्स के सेल किए हैं। जबकि जनवरी 2022 में 1,28,924 यूनिट सेल हुए थे।  कंपनी के अनुसार  इलेक्ट्रानिक कंपोनेट्स की कमीं के चलते घरेलू सेल्स में हल्की सी कमीं भी देखी गई है।

PunjabKesari

वहीं मॉडल वाइज़ बात करें तो बलेनो, सलेरियो, डिज़ायर, इग्निस, स्विफ्ट, tour S और WagonR के कुल 73,840 यूनिट सेल हुए हैं। वहीं Brezza, Ertiga, S cross, XL6 और grand Vitara के कुल 35,353 यूनिट बिके हैं।

सेल्स में वृध्दि के पीछे का कारण न्यू जेनरेशन, ग्रैंड विटारा एसयूवीस को बताया जा रहा है। ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है कि जिम्नी और Fronx की लॉन्च के बाद इस आंकड़े में बढ़ोतरी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News