2023 में लॉन्च होगी वोल्वो की सेकेंड ईलेक्ट्रिक व्हीकल

Wednesday, Jul 27, 2022 - 12:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Volvo XC40 Recharge की लॉन्च के बाद कंपनी ने यह ऐलान किया है कि साल 2023 में वोल्वो अपना अगला ईवी प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। यह मौजूदा XC40 Recharge पर बेस्ड होगा और इसे अगले साल किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है।

बताते चलें कि मौजूदा समय में ग्लोबली अवेलेबल वोल्वो C40 Recharge को ही भारत में सेकेंड ईवी के रूप में पेश किया जाना है।जोकि 3 ट्रिम्स- Core, Plus और Ultimate में अवेलेबल होगा। इसके अलावा C40 में इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी,जोकि 231 एचपी की पावर और 330 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकती है।

इसके अलावा एक्सटीरियर और इंटीरियर को लेकर कहा जा रहा है कि यह XC40 के समान होगा। लेकिन कंपनी अभी इसके लिए कोई भी डिटेल्स साझा नहीं की है।साथ ही बता दें कि ग्लोबली अवेलेबल वोल्वो C40 Recharge में लेदर इंटीरियर का प्रयोग नहीं किया गय़ा है,क्योंकि कंपनी 2025 तक अपनी सभी कार्स को लेदर फ्री बनाना चाहती है।

जैसा की पहले बताया जा चुका है कि इसे 2023 में किसी भी समय लॉन्च किया जा सकता है। और  लॉन्च होने पर इसका मुकाबला मिनी कूपर एसई,किआ ईवी 6, बीएमडबल्यू आई 4 और XC40 Recharge से होगा।   

 

Akash sikarwar

Advertising