Volvo ने 5 महीने के अंदर इलेक्ट्रिक एसयूवी के डिलीवर किए 200 यूनिट्स

Wednesday, Apr 12, 2023 - 02:15 PM (IST)

ऑटो डेस्क: लग्जरी कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर XC40 रिचार्ज को लॉन्च किया था। कंपनी ने पिछले 5 महीने में 200 यूनिट डिलीवर किए हैं। निर्माता ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को बीते साल जुलाई में लॉन्च किया था और इसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू की थी। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे लोकली असेंबल किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 56.90 लाख रुपए है।

वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, "200वें XC40 रिचार्ज की डिलीवरी वास्तव में एक मील का पत्थर है। वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के बाद भी हमारे ग्राहकों ने अपनी कारों के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार किया, जो वोल्वो ब्रांड में उनके विश्वास को दर्शाता है। यह मील का पत्थर 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कंपनी बनने की दिशा में हमारे संकल्प को और मजबूत करता है।"



XC40 Recharge में 78 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देती है। इस  इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्रमाणित रेंज लगभग 335 किलोमीटर है।

 

 

Radhika

Advertising