वोल्वो कार इंडिया ने पीएम केयर्स फंड में डोनेट किए 75 लाख

Friday, Sep 17, 2021 - 06:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो कार इंडिया ने कोविड-19 राहत कार्यों के लिये पीएम केयर फंड में 75 लाख रूपए डोनेट किए हैं। कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘वोल्वो कार इंडिया सेफ्टी और केयर पर ज्यादा जोर देती है। यह हमारे प्रोडक्ट की पेशकश और हमारी ग्राहक नीतियों दोनों में हमने दिखाया है। हमें विश्वास है कि हमारे योगदान से पीएम केयर्स फंड के जरिये कोविड़ प्रभावित लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।’’


कंपनी ने यह भी कहा कि उसका ध्यान महामारी के खिलाफ सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। वॉल्वो कार इंडिया के सभी कर्मचारियों ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी पूरा किया है। कंपनी ने अपने एंप्लॉई के अलावा उनकी फैमिली का भी टीकाकरण पूरा कराया है।


कंपनी ने एक 24x7 ग्राहक सहायता सेवा शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि "हम एक ग्राहक केंद्रित कंपनी होने पर गर्व करते हैं और यह कस्टमर सैटिसफैक्शन की दिशा में हमारी नई पेशकश है। कस्टमर केयर नंबर कंपनी में ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाता है। हम चौबीसों घंटे संपर्क करने योग्य है।

Akash sikarwar

Advertising