कल उठेगा Volvo C40 Recharge EV से पर्दा
punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 05:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Volvo अपनी C40 Recharge EV कल यानि 14 जून को पर्दा उठाएगी। भारत में Volvo की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। पिछले साल कंपनी ने XC-40 Recharge को भारत में लॉन्च किया था। यह कार इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है।
पावरट्रेन
Volvo C40 Recharge EV में 78kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो 402 hp की मैक्सिमम पावर 659 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कहा जा रहा कि यह सिंगल चार्ज में 371 किलोमीटर का रेंज देगी।
सेफ्टी फीचर्स
Volvo C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस होने वाली है।