8 मार्च को Volkswagen इंडियन मार्केट के लिए रिवील करेगी मिड-साइज़ सेडान
punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 11:17 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Volkswagen ने बुधवार को घोषणा की कि कंपनी इंडियन मार्केट के लिए अपनी मिड-साइज सेडान को 8 मार्च को ग्लोबली अनवील करने जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली मिड साइज़ सेडान वर्टस हो सकती, जिसकी घोषणा पिछले साल कंपनी द्वारा की गई थी। पिछले कई महीनों में वोक्सवैगन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वोक्सवैगन की यह सेडान MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और लॉन्चिंग के बाद यह Volkswagen वेंटो को रिप्लेस करेगी।
बात करें डॉयमेंशंस की तो अपकमिंग सेडान वेंटो की तुलना में ज़्यादा लंबी और चौड़ी हो सकती है। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में एलईडी हेड लाइट्स, डीआरएल, क्रोम ग्रिल बार को भी शामिल किया गया है। इंजन ऑप्शन को लेकर अनुमान है कि इसमें Taigun के समान एक 1.5-लीटर चार-सिलेंडर TSI यूनिट और 1.0-लीटर TSI थ्री-सिलेंडर इंजन को शामिल किया जा सकता है। जबकि ट्रांसमिशन ऑप्शंस में इसे 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड DSG गियरबाक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।