टेस्टिंग के दौरान ब्राज़ील की सड़कों पर स्पॉट हुई वोक्सवैगन टी-क्रॉस एसयूवी

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 11:57 AM (IST)

ऑटो डेस्क: वोक्सवैगन ने टी-क्रॉस एसयूवी के लिए मिड-लाइफ अपडेट का परीक्षण शुरू कर दिया है, जिसे भारतीय बाजार में टाइगन के रूप में बेचा जाता है। इस मॉडल को हाल ही में ब्राज़ील की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में यह देखा जा सकता है कि इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। जानते है कि क्या कुछ दिया गया है कि एसयूवी में-

PunjabKesari

इस टी-क्रॉस एसयूवी में नया ग्रिल डिज़ाइन, बदले हुए हेडलैंप डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इसमें फ्रंट एयरडैम और फॉग लैंप दिए हैं, वही इसके रियर में टेल-लैंप, रिडिज़ाइन किया हुआ बंपर शामिल है। इसके इंटीरियर में डैशबोर्ड, अपहोल्स्ट्री, VW Play इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए कलर ऑप्शन दिए जाने की उम्मीद है। ब्राजील में बेची जाने वाली टी-क्रॉस एसयूवी 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। 

इस साल के अंत तक टी-क्रॉस को ग्लोबल लेवल पर पेश किया जा सकता है। वही यह भी अनुमान है कि अपडेटेड ताइगन को अगले साल तक भारतीय बाज़ार में भी पेश किया जा सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News