छोटी लेकिन बेहद पावरफुल है फॉक्सवैगन की यह कार, जल्द होगी लांच

Wednesday, Oct 26, 2016 - 12:16 PM (IST)

जालंधर: फॉक्सवैगन की पोलो जीटीआई भारत में लांच होने वाली है। इस छोटी कार में इतनी पावर है कि इसे पॉकेट-रॉकेट नाम से भी जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को नवम्बर के मध्य में लांच किया जाएगा और इसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है। 

पोलो जीटीआई में 1.8-लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन लगा है जो 190 बी.एच.पी. की ताकत और 250 एन.एम. का टॉर्क देता है। इतनी पावर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे पाॅकेट राॅकेट क्यों कहते हैं। इसमें 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स लगा है जो पोलो जीटीआई को महज़ 6.7 सेकेंड में 0 से 100 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। जहां तक इस कार की टाॅप स्पीड की बात है यह 235 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार पर दौड़ सकती है। 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising