Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग की नहीं होगी टेंशन, कंपनी ने इन शहरों में लगाए चार्जिंग स्टेशन

Thursday, Feb 23, 2023 - 06:03 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हीरो मोटोकॉर्प का नाम देश के बड़े टू-व्हीलर निर्माता के तौर पर सामने आता है। देश में इस कंपनी के दोपहिया वाहनों को खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी ने अब अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। जिसके अनुसार देश में 300 चार्जिंग प्वाइंट्स लगाए गए हैं। यह सेवा 3 बड़े शहरों- बेैगलुरू, जयपुर और दिल्ली-एनसीआर में शुरू की गई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इन 3 शहरों के 50 जगहों पर 300 चार्जिंग पाइंट्स लगाए  हैं।

इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प की ईएमबीयू के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमने तीनों शहरों में वीडा वी1 की डिलीवरी शुरू करने से पहले वीडा की विश्व स्तरीय इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग यूनिट स्थापित की हैं। "टेंशन फ्री ईवी ईकोसिस्टम" के निर्माण के हमारे ब्रांड के वादे के अनुरूप, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ईवी के लिए ग्राहकों का ट्रांजिशन सुचारू और परेशानी मुक्त हो। विदा वर्ल्ड को अपने दिल में स्थिरता और एक टेक्नोलॉजी-फर्स्ट के साथ डेवलप किया गया है। हमें भरोसा है कि उत्पाद, सेवाओं और चार्जिंग इन्फ्रा सहित विदा का ईकोसिस्टम हमारे ग्राहकों के लिए ग्लोबल लेवल का होगा। अब हम दूसरे शहरों में अपने इकोसिस्टम का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।

Radhika

Advertising