Ultraviolette ने बेंगलुरु में खोला अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 05:31 PM (IST)

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता Ultraviolette ने पिछले साल नवंबर में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक F77 को लॉन्च किया था। नवंबर में ही इस बाइक की बुकिंग शुरू की गई थी। इसकी सारी यूनिट्स 2 घंटे में ही बुक हो गईं थी। इस इलेक्ट्रिक बाइक की केवल 77 यूनिट उपलब्ध कराई गई थी। अब कंपनी ने Ultraviolette F77 की डिलीवरी शुरू की है। Ultraviolette हाल ही में बेंगलुरु में अपना ग्लोबल एक्सपीरियंस सेंटर- अल्ट्रावायलेट हैंगर खोला है। 

PunjabKesari
Ultraviolette F77 की कीमत 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम बैंगलोर)है और इसे   दो वेरिएंट - एफ77 ओरिजिनल व एफ77 रिकान में बेचा जा रहा है। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इसे 307 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। साथ ही इसमें 3 राइडिंग मोड्स- ग्लाइड, कॉम्बैट और ब्लास्टिक दिए गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News