अगस्त में सबसे ज़्यादा पसंद किए गए इन 5 कंपनियों के टू-व्हीलर्स
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 01:38 PM (IST)

ऑटो डेस्क: दोपहिया वाहन निर्माताओं के अगस्त 2023 के बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं अगस्त की टॉप-5 की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट जिन्हें काफी पसंद किया गया है।
हीरो स्प्लेंडर
हीरो स्प्लेंडर कंपनी का पुराना और पापुलर मॉडल है। बीते महीने इसे 289930 ग्राहकों ने खरीदा है।
होंडा शाइन
होंडा शाइन के कुल 148712 यूनिट्स की बिक्री हुई।
बजाज पल्सर
इस लिस्ट में पल्सर का नाम तीसरे नंबर पर आता है। अगस्त में इसके कुल 90685 यूनिट्स बिके। कंपनी के लाइनअप में अलग- अलग सेगमेंट में बाइक्स मौजूद हैं।
हीरो एचएफ डीलक्स
एचएफ डीलक्स हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी बाइक है, जिसे मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इसके बीते महीने कुल 73006 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
टीवीएस रेडर
टीवीएस ने अगस्त में 43375 यूनिट्स की बिक्री के साथ खाता खोला था।