अगस्त में सबसे ज़्यादा पसंद किए गए इन 5 कंपनियों के टू-व्हीलर्स

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 01:38 PM (IST)

ऑटो डेस्क:  दोपहिया वाहन निर्माताओं के अगस्त 2023 के बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं अगस्त की टॉप-5 की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट जिन्हें काफी पसंद किया गया है।

PunjabKesari

हीरो स्प्लेंडर
हीरो स्प्लेंडर कंपनी का पुराना और पापुलर मॉडल है। बीते महीने इसे 289930 ग्राहकों ने खरीदा है।

PunjabKesari

होंडा शाइन
होंडा शाइन के कुल 148712 यूनिट्स की बिक्री हुई।

PunjabKesari

बजाज पल्सर
इस लिस्ट में पल्सर का नाम तीसरे नंबर पर आता है। अगस्त में इसके कुल 90685 यूनिट्स बिके। कंपनी के लाइनअप में अलग- अलग सेगमेंट में बाइक्स मौजूद हैं।  

PunjabKesari

हीरो एचएफ डीलक्स
एचएफ डीलक्स हीरो मोटोकॉर्प की दूसरी बाइक है, जिसे मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। इसके बीते महीने कुल 73006 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

टीवीएस रेडर
टीवीएस ने अगस्त में 43375 यूनिट्स की बिक्री के साथ खाता खोला था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika