अगस्त में गिरी टीवीएस के दोपहिया वाहनों की सेल, मोटरसाइकिल की सेल में आई कमीं
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 01:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क: TVS motor कंपनी भारतीया बाज़ार की एक पापुलर टू-व्हीलर निर्माता है। दशकों से कंपनी अपने वाहनों के लिए काफी अच्छी सेल हासिल कर रही है। अब कंपनी ने बीते महीने के सेल के आंकड़े पेश किए हैं। इन आंकड़ों में मोटरसाइकिल की सेल में गिरावट देखी गई है। सालाना आधार पर 4 % की बढ़ोतरी देखी गई है।
कंपनी ने अगस्त में 5% के इज़ाफे के साथ 3,32,110 यूनिट्स बेचे हैं। घरेलू बिक्री 7% बढ़कर 2,56,619 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2022 के कंपेरिज़न में ज़्यादा है। इसकी कुल दोपहिया वाहन बिक्री बढ़ने के पीछे स्कूटर सेगमेंट रहा, जहां इसने ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने अनुसार आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अगस्त में 23,887 यूनिट बेचे हैं।