TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 158 KM की मिलेगी दमदार रेंज और फीचर्स भी शानदार; जानें कीमत
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 05:41 PM (IST)

ऑटो डेस्क : इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट लगातार मजबूत हो रहा है और इसी कड़ी में देश की बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter लॉन्च कर दिया है। iQube की सफलता के बाद कंपनी ने EV पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए इस नए स्कूटर को पेश किया है, जो कि किफायती कीमत, दमदार रेंज और सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। ऑर्बिटर खासतौर पर अर्बन कंज्यूमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और अंडर सीट स्टोरेज जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं।
प्राइस और कलर ऑप्शन
TVS ऑर्बिटर को भारत में ₹99,900 की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है (दिल्ली और बेंगलुरु), जिसमें PM e-Drive स्कीम का लाभ भी शामिल है। स्कूटर को ग्राहक 6 आकर्षक रंगों नियॉन सनबर्स्ट, स्ट्रैटस ब्लू, लुनार ग्रे, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्शियन कॉपर में खरीद सकते हैं।
158 किलोमीटर की रेंज
TVS ऑर्बिटर में 3.1 kWh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 158 किमी की IDC रेंज देता है। इसमें ईको और पावर, दो राइडिंग मोड्स हैं, जो राइडर को परिस्थितियों के अनुसार विकल्प देते हैं। राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें 845 मिमी की फ्लैट सीट, 290 मिमी का स्ट्रेट लाइन फूटबोर्ड, USB 2.0 चार्जिंग और अपराइट हैंडलबार जैसी विशेषताएं भी मिलती हैं।
फीचर्स की भरमार
TVS ऑर्बिटर को तकनीकी दृष्टिकोण से काफी उन्नत बनाया गया है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स शामिल हैं, जैसे:
क्रूज कंट्रोल
34 लीटर अंडर सीट स्टोरेज
14 इंच फ्रंट व्हील
हिल होल्ड असिस्ट
जियो फेंसिंग और टाइम फेंसिंग
टोइंग अलर्ट और क्रैश/फॉल अलर्ट
इसके अलावा, इसमें कनेक्टेड मोबाइल ऐप, कलर LCD कनेक्टेड क्लस्टर, इनकमिंग कॉल डिस्प्ले, स्मार्ट नेविगेशन, पार्किंग असिस्ट, ओटीए अपडेट्स, फ्रंट वाइजर के साथ एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स, और बेहतर एयरोडायनामिक एफिशिएंसी जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
'इस सेगमेंट में बेंचमार्क सेट करेगा ऑर्बिटर'
टीवीएस मोटर कंपनी में इंडिया टू-व्हीलर बिजनेस के प्रेजिडेंट गौरव गुप्ता ने कहा, “हम टेक्नोलॉजी और कस्टमर सेंट्रिक इनोवेशन को प्राथमिकता देते हैं। ऑर्बिटर के जरिए हम EV इकोसिस्टम को और मजबूत बना रहे हैं और एक क्लीनर, सस्टेनेबल व स्मार्ट फ्यूचर की ओर अग्रसर हैं।”
वहीं, कंपनी में कम्यूटर और ईवी बिजनेस के प्रमुख अनिरुद्ध हलदर ने कहा, “TVS ऑर्बिटर अपने सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट करेगा और ग्राहकों को प्रीमियम फीचर्स के साथ किफायती समाधान देगा।”