1.45 यूनिट सेल कर TVS NTorq ने हासिल किया माइलस्टोन

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 10:46 AM (IST)

ऑटो डेस्क: TVS मोटर ने 2018 में देश में NTorq स्कूटर को लॉन्च किया था। लॉन्च से लेकर अबतक कंपनी ने इसकी 1.45 मिलियन यूनिट सेल कर लिए हैं। स्कूटर अप्रैल 2022 में 1 मिलियन बिक्री का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा, जबकि मार्च 2023 तक 12, 89,171 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं 165,947 इकाइयाँ निर्यात भी की गई हैं। Honda Activa, TVS Jupiter और Suzuki Access के बाद Ntorq भारतीय बाजार में चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है।

PunjabKesari

वर्तमान में NTorq 5 वेरिएंट्स- NTorq, रेस एडिशन, सुपर स्क्वाड एडिशन, रेस XP और रेस XT में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 9.4bhp की शक्ति और 10.5Nm का टार्क देने वाला इंजन दिया है, जबकि रेस XP और रेस XT में थोड़ा अधिक शक्तिशाली पावरट्रेन मिलता है जो 10.2bhp की शक्ति और 10.8Nm का टार्क डालता है।

TVS Ntorq स्कूटर ks ड्रम ब्रेक एडिशन की कीमत 77,300 रुपये से शुरू होती है और XT ट्रिम के लिए 103,000 रुपये तक जाती है।

 


 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News