50 लाख के माइलस्टोन को सेलिब्रेट करते हुए टीवीएस मोटर्स ने लॉन्च किया क्लासिक जुपिटर स्पेशल एडिशन

Friday, Sep 23, 2022 - 02:45 PM (IST)

ऑटो डेस्क: TVS motors ने जुपिटर के लिए भारत में अच्छी सफलता हासिल की है। इस सफलता का अंदाज़ा कंपनी द्वारा जारी सेल्स आंकड़ों से लगया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने सेल्स के मामले में 50 लाख का माइलस्टोन हासिल करते हुए नया रिकार्ड स्थापित किया है। इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए TVS Motors ने जुपिटर के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। और कीमत 85,866 रुपये रखी गई है। 

कॉस्मेटिक अपडेट्स-
नई जुपिटर क्लासिक को कई सारे कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है। इन बदलावों में फेंडर गार्निश में ब्लैक थीम, 3D लोगो और मिरर हाइलाइट्स, नया वाइजर और हैंडलबार शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और पीछे की सीट को सपोर्ट के लिए बैकरेस्ट भी दिया गया है। 

इंजन ऑप्शन-  

इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किए गए। यानि की इसमें मौजूदा जुपिटर वाला 109.7 cc इंजन दिया गया है, जो 7.47 PS की पावर और 8.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स-

जुपिटर का नया क्लासिक एडिशन कई सारे फीचर्स जैसे - ऑल-इन-वन लॉक, इंजन किल स्विच, यूएसबी चार्जर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको में एलईडी हेडलैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, लो फ्यूल वार्निंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स भी दिया गया है।

इनसे होगा मुकाबला-

नए टीवीएस क्लासिक जुपिटर का मुकाबला भारतीय बाज़ार में मौजूद Honda Activa, Hero Pleasure Plus और Hero Maestro Edge 110 से होगा। ।

<>

 

Radhika

Advertising