TVS Motor Company ने भी की अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी

Thursday, Feb 10, 2022 - 11:19 AM (IST)

ऑटो डेस्क: पिछले कुछ समय में यह देखा गया है कि वाहन निर्माताओं द्वारा अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है जिसका सीधा असर खरीदारों की जेब पर हो रहा है। वहीं दूसरी ओर वाहन निर्माताओं के अनुसार महंगे हुए वाहनों के पीछे का कारण लगातार इनपुट कॉस्ट हो रही बढ़ोतरी को बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में कई सारी कार्स और टू-व्हीलर्स का नाम शामिल हैऔर अब हाल ही में इस लिस्ट में एक और मशहूर वाहन निर्माता TVS Motor Company का नाम भी जुड़ गया है। आइए जानते हैं कि टीवीएस ने अपने कौन से प्रोडक्ट की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की है।

बढ़ी हुई कीमतें-

     वेरिएंट

        बढ़ी हुई कीमत

         पुरानी कीमत

TVS Jupiter 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट

75,625 रुपये

74,405 रुपये

Jupiter 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट (अलॉय व्हील्स)

78,125 रुपये

76,800 रुपये

TVS Jupiter 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट

82,575 रुपये

81,300 रुपये

टीवीएस के इस 125 cc स्कूटर की कीमत में करीब 1,275 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार ही बताई गई हैं। 

इंजन और पावर-
TVS Jupiter 125 में 124.8 cc का इंजन दिया गया है, जो 6,000 rpm  पर 8.04 bhp और 4,500 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके अलावा सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स द्वारा थ्री-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक भी दिया गया है।

फीचर्स लिस्ट-
TVS Jupiter 125 को एक लंबी फीचर लिस्ट के साथ पेश किया गया है। जिसमें- सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक एनालॉग स्पीडोमीटर, एलसीडी किया गया है। यही नहीं इसके अलावा भी इसमें- ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, TVS IntelliGo स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, इकोनोमीटर, पावर मोड, साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर और साइड-स्टैंड इनहिबिटर भी पेश किए गए हैं। 

 

Akash sikarwar

Advertising