जनवरी में TVS i qube का सेल्स आंकड़ा पहुंचा 12 हज़ार के पार
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 06:05 PM (IST)

ऑटो डेस्क: कंपनियों ने नए महीने की शुरूआत के साथ बीते महीने में हुई सेल के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं। इस लिस्ट में अब ओला के बाद टीवीएस का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी ने जनवरी में टीवीएस आई क्यूब के 12,169 यूनिट सेल किए हैं, जो कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दूसरा सबसे ज्यादा सेल किए जाने वाला मॉडल बन गया है।