TVS ने बढ़ाई iQube की कीमतें, FAME II सब्सिडी में कटौती के बाद लिया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 05:18 PM (IST)

ऑटो डेस्क: TVS मोटर कंपनी ने घोषणा की है कि iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी वैरिएंट के आधार पर बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 17,000 रुपये से लेकर 22,000 रुपये तक की गई है। यह नई कीमतें 1 जून, 2023 से लागू कर दी गई हैं।

PunjabKesari

टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा, "फेम II अगली कुछ तिमाहियों में धीरे-धीरे कम होगा। टीवीएस मोटर देश में दोपहिया वाहनों में विद्युतीकरण और हरित ऊर्जा पैठ बढ़ाने के लिए आकर्षक उत्पाद विकल्प और बढ़िया मूल्य प्रस्ताव देना जारी रखेगी। TVS Motor की ग्राहक केंद्रित होने की प्रतिबद्धता के अनुरूप, कंपनी TVS iQube के उन ग्राहकों के लिए एक वफादारी लाभ कार्यक्रम की पेशकश करेगी, जिन्होंने 20 मई, 2023 तक सीमित अवधि के लिए बुकिंग की है, ताकि FAME II में संशोधन के बाद लागत का बोझ कम हो सके। सब्सिडी। इसके अतिरिक्त, नए ग्राहक भी 1 जून, 2023 से वाहन की बुकिंग पर FAME II संशोधन का पूरा बोझ वहन किए बिना नई कीमतों का लाभ उठा सकते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News