ग्लोबली पेश हुआ Triumph Thruxton Final Edition

punjabkesari.in Thursday, Oct 19, 2023 - 11:16 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Triumph Thruxton Final Edition से ग्लोबली पेश कर दिया गया है। यह इस कैफे रेसर का अंतिम मॉडल होगा। सबसे पहले 1964 में Triumph Thruxton लाया गया था। इस मॉडल में कई सुविधाएं दी गईं हैं। इसमें नई पेंट स्कीम के साथ लोगो को भी नया रूप दिया गया है। 


लुक

PunjabKesari
Triumph Thruxton Final Edition में मैटेलिक कॉम्पीटिशन ग्रीन पेंट स्कीम दी गई है। इसमें फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन पर गोल्ड एक्सेंट दिया है, जो हैंड-पेंट किए गए अक्षरों में नजर आता है। टैंक पर 'थ्रक्सटन फाइनल एडिशन' और 'हेरिटेज' ट्रायम्फ लोगो को भी गोल्डन रंगा गया है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Triumph Thruxton Final Edition में  1,200cc, ट्विन-सिलेंडर, बोनेविले इंजन दिया गया है, जो 103bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur