वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए टोयोटा बढागी अपना प्रोडक्शन
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 06:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक टोयोटा अपनी गाड़ियों पर मिलने वाले वेटिंग पीरियड को कम करने वाली है। जानकारी के अनुसार निर्माता प्रोडक्शन को 20-30% तक बढ़ाने का प्लान बना रही है। कार निर्माता चालू वित्त वर्ष में अपने उत्पादन को दोगुना कर 3,20,000 इकाइयों से ज़्यादा करना है।
टोयोटा के पास वर्तमान में 1,20,000 से ज्यादा यूनिट्स का ऑर्डर बैकलॉग में है, जिसके चलते इसके मॉडल्स को घर लाने पर लंबा इंतज़ार करना होगा। कार निर्माता ने अगले महीने बैंगलोर के पास अपनी बिदादी फैक्ट्री में तीसरी शिफ्ट शुरू करने का फैसला किया है। इससे उत्पादन प्रति दिन 380 यूनिट से बढ़कर 510 यूनिट हो जाएगा।
टोयोटा के कुछ मॉडल्स के लिए प्रतीक्षा अवधि बढ़कर 18 महीने हो गई है। बता दें कि लगातार बढ रही डिमांड के चलते टोयोटा को इनोवा हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट की बुकिंग को रोकना पड़ा।