टोयोटा ने Urban Cruiser Taisor नाम किया ट्रेडमार्क

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 04:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टोयोटा इंडिया ने Urban Cruiser Taisor नाम ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी ने यह फैसला मारुति सुजुकी ब्रेजा बेस्ड अर्बन क्रूज़र को बंद करने के बाद लिया है। टोयोटा ने पिछले साल अर्बन क्रूजर का उत्पादन बंद कर दिया और इस नाम का इस्तेमाल अर्बन क्रूजर हायराइडर में दिया, जिससे हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस को कड़ी टक्कर मिल रही है।


इंजन और कीमत

Toyota Urban Cruiser Taisor में एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (99 hp और 147 एनएम) और एक 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (89 hp और 113 एनएम टॉर्क) दिया जा सकता है। यह गाड़ी जल्द लॉन्च हो सकती है। अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कीमत  7.5 लाख रुपये से 13.2 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच हो सकती है।

PunjabKesari


फीचर्स

Toyota Urban Cruiser Taisor में 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एक आर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ-साथ वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट, कीलेस एंट्री, 360-डिग्री व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, विंग मिरर में एकीकृत टर्न इंडिकेटर्स और इलेक्ट्रीकली एडजस्टेबल मिरर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur