9% ग्रोथ के साथ टोयोटा ने मार्च में सेल किए 18,670 यूनिट

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 04:28 PM (IST)

ऑटो डेस्क:मारुति की तरह टोयोटा ने भी वित्तीय वर्ष 2022 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। निर्माता ने बताया कि कुल 174,015 वाहनों की सेल के साथ 41% की ग्रोथ हासिल की है। कंपनी के अनुसार घरेलू मार्केट में टोयटा ग्लैंज़ा, अर्बन क्रूज़र हाइडर इनोवा हाइक्रॉस और अपडेटेड क्रिस्टा के लिए ज्यादा सेल दर्ज की है।

PunjabKesari

टोयोटा ने मार्च 2023 में 18,670 यूनिट सेल किए हैं, जबकि मार्च 2022 में 17,131 यूनिट ही सेल हुए हैं। जापानी कार निर्माता ने जनवरी से मार्च 2023 के बीच 46,843 यूनिट सेल किए हैं, जबकि समान अवधि में 33,024 यूनिट ही सेल हुए थे। वही यह भी अनुमान है कि टोयोटा fortuner फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा निर्माता हाइडर और हाइक्रॉस के लिए लंबे वेटिंग पीरियड को भी कम कर सकती है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News

Recommended News