Toyota India ने शेयर किया Hilux पिकअप ट्रक का टीजर, 20 जनवरी को होगा लॉन्च

Friday, Jan 14, 2022 - 11:19 AM (IST)

ऑटो डेस्क। टोयोटा इंडिया ने 20 जनवरी, 2022 को लॉन्च से पहले Hilux पिकअप ट्रक का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टोयोटा मार्च से इस पिकअप ट्रक की डिलीवरी शुरू कर देगी। कर्नाटक के टोयोटा प्लांट में लोकली असेंबल इस पिकअप ट्रक की कीमत 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।

Toyota Hilux को इनोवा और फॉर्च्यूनर के प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है, लेकिन यह इसको ज्यादा ऑफ-रोड फोकस्ड रखा गया है। पिकअप फॉर्च्यूनर के 204PS पावर और 500Nm टार्क वाले 2.8-लीटर डीजल इंजन का यूज करेगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और फोर-व्हील-ड्राइव के साथ जोड़ा जाएगा।

Hilux में ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिए जाने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स और एक रियर पार्किंग कैमरा दिया जा सकता है।

टोयोटा द्वारा हिलक्स को 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में अभी तक केवल Isuzu D-Max V-Cross ही अकेला लाइफ़स्टाइल पिकअप ट्रक है। पिकअप ट्रकों की बढ़ती मांग को देखते हुए, भविष्य में कंपनियां इस ओर रूख कर सकती हैं।

Piyush Sharma

Advertising