टोयोटा ने की पिक-अप ट्रक Hilux की कीमत में कटौती

Friday, Mar 17, 2023 - 05:32 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टोयोटा ने अपने इकलौते पिक-अप ट्रक Hilux की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने इसकी नई कीमत को आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। कुछ समय पहले ही इसके लिए दोबारा से बुकिंग को शुरू की गई थी। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई कीमतों की जानकारी के अनुसार Hilux की एक्स शोरूम कीमतों में 3.59 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। 3.59 लाख रुपये की कटौती इसके 4x4 स्टैंडर्ड एमटी वेरिएंट में की गई है।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, 4x4 स्टैंडर्ड एमटी वेरिएंट की नई एक्स शोरूम कीमत 30.40 लाख रुपये हो गई है और पहले यह 33.99 लाख रुपये एक्स शोरूम थी। इसके अलावा 4x4 हाई एमटी की नई कीमत 37.15 लाख रुपये हो गई है। बढ़ोतरी से पहले इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 35.80 लाख रुपये थी। पिक-अप ट्रक के इकलौते ऑटोमैटिक वेरिएंट 4x4 हाई एटी की नई कीमत 37.90 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है। पहले इसकी एक्स शोरूम कीमत 36.80 लाख रुपये थी।


फीचर्स

Hilux पिक-अप ट्रक में लैदर सीट्स, ड्यूल जोन फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, स्मार्ट एंट्री, ऑटो हैड लैंप, आठ इंच की इंफोटेनमेंट टेबल स्टाइल स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले, सात एसआरएस एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, मौसम और सड़क के मुताबिक बेहतर कंट्रोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, टायर एंगल मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पावर और ईको ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। 

Parminder Kaur

Advertising