टोयोटा हिलक्स चैम्प ने किया ग्लोबल डेब्यू

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 06:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Toyota ने नई नए हिलक्स चैंप पिकअप को थाईलैंड में अनवील कर दिया है। यह मॉडल IMV 0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पहला मॉडल है। उम्मीद है कि इसे बाद में इंडोनेशिया,अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका जैसे और बाजारों में लॉन्च किया जाएगा।

PunjabKesari

टोयोटा हिलक्स चैंप में 3 पावरट्रेन ऑप्शन दिए हैं। पहला 2.4-लीटर डीज़ल इंजन जो 150hp देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें दो नैचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए हैं। एक 2.0-लीटर यूनिट है, जो 130hp और 183Nm देता है और दूसरा 2.7-लीटर यूनिट इंजन है, जो 166hp और 245Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन ऑप्शन को  5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया गया है। उम्मीद है कि अन्य बाज़ारों में इसे मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल ऑप्शन के साथ आने की उम्मीद है।

PunjabKesari

बता  दें कि अभी इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि टोयोटा हिलक्स चैंप को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika