शख्स ने टोयोटा फॉर्च्यूनर को ही बना डाला चलता फिरता ढाबा, आप भी देख कर हो जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2024 - 12:12 PM (IST)

ऑटो डेस्क. आपने ट्रेवल करते समय में रास्तों में कई तरह के ढाबे देखे होंगे। उन पर रुक कर आपने खाना भी खाया होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसे ढाबे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इनसे काफी अलग है। दरअसल पंजाब के शख्स ने टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को ही ढाबे में बदल दिया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
वीडियो में टोयोटा फॉर्च्यूनर सड़क के किनारे खड़ी है। कार के बूट में खाने से भरे ड्रम रखे हुए हैं। शख्स साग और मक्की की रोटी प्लेट में परोस कर ग्राहक को देता हुआ नजर आ रहा है। लोगों को ये चलता-फिरता ढाबा काफी पसंद आ रहा है। बता दें टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी की कीमत 33.43 लाख रुपये एक्स शोरुम से शुरू होती है। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 लीटर टर्बो डीजल शामिल है। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। डीजल मॉडल में इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प भी मिलता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News