Toyota ने शुरू की Innova Hycross की डिलीवरी

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 11:29 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Toyota Kirloskar Motor ने बीते महीने भारतीय बाजार में  Innova hycross को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के एक महीने के बाद अब कंपनी ने इस एमपीवी की डिलीवरी शुरू कर दी है। लेकिन अगर आपको बता दें कि इस एमपीवी को घर लाने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा। बता दें कि टोयोटा इनोवा को 18.30 लाख की शुरूआती पर लॉन्च किया गया है।  इसके अलावा यह 5 वेरिएंट्स- G, GX, VX, ZX और ZX (O) में उपलब्ध होगी। सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन 3 वेरिएंट्स - ZX(O), ZX और VX में उपलब्ध है। वहीं पेट्रोल वर्जन 2 ट्रिम्स- G और GX में उपलब्ध है।

PunjabKesari

Innova HyCross टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में कई सारे सेफ्टी फीचर्स जैसे- डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्ट, ऑटो हाई बीम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर सिस्टम, प्री-कोलिजन सिस्टम और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम शामिल हैं।

कंपनी ने इस एमपीवी की लॉन्चिंग के साथ ही बंपर बुकिंग्स हासिल कर ली थी। ज्यादा बुकिंग के चलते इस पर ग्राहकों को 6 महीने का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। वहीं हाइब्रिड पॉवरट्रेन से लैस मॉडल्स के लिए ग्राहकों को 12 महीने का  वेटिंग पीरियड मिल रहा है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News