Toyota ने Urban Cruiser Hyryder को रिकॉल करने का किया ऐलान, जाने इसके पीछे क्या है कारण
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 06:27 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Toyota ने Urban Cruiser Hyryder के लगभग 1000 से ज़्यादा यूनिट्स को रिकॉल किया है। इन व्हीकल्स को रिकॉल करने के पीछे की वजह को सीट बेल्ट शोल्डर हाइट एडजस्टर में को बताया जा रहा है। कंपनी द्वारा इस समस्या से प्रभावित ग्राहकों के साथ सम्पर्क किया जाएगा और इसे सर्विस आउटलेट्स पर इन्हें बदला जाएगा।
Toyota Urban Cruiser Hyryder में 2 इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। जिसमें एक माइल्ड-हाइब्रिड के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है। टोयोटा हाइडर की कीमत 10.48 लाख से लेकर 18.99 लाख तक जाती है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि टोयोटा आने वाले दिनो में हाइडर के सीएनजी वर्जन को भी पेश करेगी।