नए साल में मारुति की कार खरीदने के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली

Thursday, Dec 02, 2021 - 03:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क:मारुति सुज़ुकी इंडिया ने हाल ही में यह घोषणा की है कि कंपनी नए साल से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों को बढ़ाने जा रही है, जिसके पीछे का कारण लगातार बढ़ती हुई इनपुट कॉस्ट है। फिलहाल कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि कौन से मॉडल पर कितने रुपये बढ़ाए गए हैं। कंपनी ने कहना है कि वेरिएंट के अनुसार ही मॉडल्स की कीमतों में वृध्दि की जाएगी।

बात करें त्योहारी सीज़न में कंपनी की सेल की तो कंपनी ने कुल 1,0,9726 यूनिट्स पेसेंजर व्हीकल्स की सेल की है। जिसमें सबसे ज़्यादा मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की 74,492 यूनिट्स सेल हुए हैं।

इसी के साथ मारुति अगले साल भारत में बेलेनो फेसलिफ्ट, नई ब्रेज़ा और नई ऑल्टो को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन मॉडल्स को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

 

Piyush Sharma

Advertising