अपकमिंग सेलटॉस फेसलिफ्ट में मिलेगा ये स्पेशल फीचर

Wednesday, May 10, 2023 - 01:12 PM (IST)

ऑटो डेस्क: किआ ने 2019 में सेलटॉस को लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि कंपनी 2023 में सेलटॉस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है। इसी के साथ मिडसाइज एसयूवी में अब एक ऐसी सुविधा मिलने वाली है जो मौजूदा मॉडल में उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है कि अपकमिंग सेलटॉस में पैनारोमिक सनरुफ दी जाएगी। वर्तमान सेलटॉस केवल सिंगल-पैन सनरूफ के साथ उपलब्ध है। मारुति के बाद, सेल्टोस एक पैनोरमिक सनरूफ पेश करने वाली पांचवीं मिड-साइज़ एसयूवी बन जाएगी।

अपकमिंग सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नया डिज़ाइन दिया जाएगा। एक्सटीरियर की तरह अपडेटेड इंटीरियर मिलेगा। इसका केबिन एडीएस, छह एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, वाहन स्थिरता प्रबंधन, पार्किंग सेंसर से लैस होगा। फीचर लिस्ट में दो 10.25-इंच डिस्प्ले, दो 10.25-इंच डिस्प्ले व अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

अपकमिंग सेलटॉस में टर्बो-पेट्रोल इंजन पेश करने की भी उम्मीद है। यह इंजन 140hp की पावर और 242Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नया टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 6-स्पीड iMT के साथ आ सकता है।

लॉन्च होने के बाद सेल्टोस फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैदर, एमजी एस्टोर, वोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक को टक्कर देगी।

 

Radhika

Advertising