Triumph Street को टक्कर देने जल्द ही आ रही है Royal Enfield की ये बाइक, लॉन्च से पहले लीक हुई डिटेल्स

Saturday, Jul 16, 2022 - 11:55 AM (IST)

ऑटो डेस्क: जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield एक बार फिर से चर्चा में है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वे बहुत जल्द भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च करे जा रहें। जिसे भारत में Hunter 350 के नाम से जाना जाएगा। इस बाइक को लेकर हाल ही में कुछ डिटेल्स भी लीक हुई हैं, आइए जानते हैं कि क्या खास होने वाला है इस नई रॉयल एनफील्ड में-

Hunter 350 के नाम से जानी जाएगी नई बाइक-

पिछले काफी समय से इस बाइक के नाम को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ रही थी लेकिन अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इसे Royal Enfield Hunter 350 के नाम से पेश किया जाएगा। साथ ही बता दे कि यह बाइक Meteor 350  पर बेस्ड होगी। जिसे j-series प्लेटफार्म पर डेवलेप किया जाएगा। 

कॉम्पैक्ट साइज़ में होगी अवेलेबल-

नाम के अवाला इस बाइक को लेकर जो जानकारियां सामने आई हैं उनके अनुसार यह बाइक Meteor 350 के मुकाबले में थोड़ी छोटी होगी। कॉम्पैक्ट इन साइज़ होने के कारण इसमें छोटा फ्यूल टैंक दिए जाने की संभावना है,जो कि 12 लीटर का होगी। जबकि आमतौर पर 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है। 

Triumph Street से होगी टक्कर-

राइवल्स की बात करें तो लुक और डिज़ाइन के मामले में इसका मुकाबला Triump से हो सकता है।

इतनी हो सकती है कीमत –

कंपनी ने फिलहाल ऑफिशियली इस बाइक के प्राइज़ के बारे में  कोई भी जानकारी साझा नही की है लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए तक की होगी। कंपनी द्वारा अगस्त में इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा।   

 

 

 

Akash sikarwar

Advertising