विक्की कौशल की अपकमिंग मूवी सैम बहादुर में दिखी महिंद्रा की ये एसयूवी, सामने आया वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 04:14 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Mahindra Scorpio N एसयूवी लॉन्च से लेकर अबतक लोगों के बीच काफी पापुलर बनी हुई है। Scorpio N के अलावा स्कॉर्पियो ने भी ग्राहकों के दिलों में खास जगह बनाई है। निर्माता की ये एसयूवी अपकमिंग मूवी सैम बहादुर में नज़र आने वाली है। महिंद्रा द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया गया है।
<
“⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ Bold and Iconic”
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) November 19, 2023
- @vickykaushal09 as #Samबहादुर, and the All-New Scorpio-N
Watch #Samबहादुर, releasing in theatres across India starting 1st December.#Sambahadur #Samबहादुर #SamisHere #MahindraAuto #MahindraScorpioN #ScorpioN@RSVPMovies @MahindraScorpio pic.twitter.com/rnZGn2FWC6
>
इसे बिल्कुल नए तरीके से डिज़ाइन किया गया है। इसमें क्रोम इन्सर्ट के साथ सिग्नेचर छह-स्लेट वाला ग्रिल, ग्रिल के दोनों सिरों पर नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, सी आकार के एलईडी डीआरएल नीचे की तरफ एयर इनटेक्स दिए हैं। साइड प्रोफाइल में डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
स्कॉर्पियो एन पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। यह एसयूवी कई शानदार फीचर्स जैसे- 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा से लैस है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर मिलते हैं।