इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अब नहीं रहेगा आग लगने का डर, मार्केट में आ गई है फायरप्रूफ बैटरी

Thursday, Aug 04, 2022 - 03:27 PM (IST)

ऑटो डेस्क: पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा कुछ ईवी निर्माताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन इन सब के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कोमाकी ने फायरप्रूफ बैटरी लॉन्च कर दी है। और यह अगले महीने से सभी कंपनियों के वाहनों में उपलब्ध करवाई जाएंगी। कंपनी के अनुसार यह एक लिथियम-आयन फेरो फॉस्फेट (LiFePO4) बैटरी है, जोकि अन्य बैटरियों की तुलना में फायरप्रूफ है।

इस मौके पर कोमाकी डिवीज़न के निर्देशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि इसकी सफलता भारतीय बाज़ार में कंपनी को एक विश्वसनीय ब्रांड के तौर पर स्थापित करेगी। इस बैटरी की खास बात यह होगी कि इसे मोबाइ ऐप के ज़रिए भी मॉनिटर किया जा सकता है। जिससे इस स्कूटर के ड्राइवर और डीलरों की स्थिति के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

Akash sikarwar

Advertising