77,712 रुपये है Honda Dio H Smart की कीमत
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 01:32 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Honda ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि Dio को जल्द ही H-Smart ट्रीटमेंट मिलने वाला है। अब कंपनी ने वेबसाइट पर इसकी कीमत लिस्ट कर दी है।
बता दें कि डियो के स्टैंडर्ड और DLX वेरिएंट की कीमत पहले क्रमश: 68,625 रुपये और 72,626 रुपये थी। अब, OBD-2 अनुपालन के साथ, ये कीमत क्रमशः 70,211 रुपये और 74,212 रुपये हो गई हैं। कीमत में इज़ाफे के अलावा दोनों वेरिएंट्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
77,712 रुपये में, Dio H-Smart लोकप्रिय 110cc स्कूटर का सबसे महंगा संस्करण है। वर्तमान में, इस मॉडल के लिए वेबसाइट पर कोई स्पेक्स सूचीबद्ध नहीं हैं।