Tata की ये 3 नई SUV जल्द सड़कों पर भौकाल मचाती आएंगी नजर, कीमत 10 लाख से भी कम!

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क : टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में 4 मीटर सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तीन नई छोटी SUV लॉन्च करने की तैयारी में है। ये मॉडल 10 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होंगे, जो बजट-कॉन्शियस ग्राहकों के लिए आकर्षक साबित होंगे। कंपनी अगले तीन वर्षों में इनमें से दो मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। सबसे पहले, इस साल नवंबर में टाटा पंच का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में दस्तक देगा।

टाटा पंच फेसलिफ्ट: आधुनिक फीचर्स से लैस
Gaadiwaadi की रिपोर्ट के अनुसार, नई टाटा पंच फेसलिफ्ट में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड्स दिए जाएंगे। वर्तमान मॉडल की 7.0 इंच टचस्क्रीन को 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से बदल दिया जाएगा। इसके अलावा, 4 इंच ड्राइवर डिस्प्ले को बड़े पैनल से अपग्रेड किया जाएगा। ये बदलाव SUV को अधिक प्रीमियम और यूजर-फ्रेंडली बनाएंगे।

नई पंच को मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल और पेट्रोल-CNG इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन शामिल होंगे। खास बात यह है कि वर्तमान टाटा पंच CNG केवल 5-स्पीड मैनुअल में उपलब्ध है, लेकिन नई मॉडल में CNG वेरिएंट को 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है। इससे ड्राइविंग अनुभव और सुविधाजनक हो जाएगा।

2027 में लॉन्च होगी सेकंड जेनरेशन टाटा नेक्सन
टाटा मोटर्स 2027 में अपनी पॉपुलर SUV टाटा नेक्सन का दूसरा जेनरेशन (कोडनेम: गरुड़) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपडेटेड मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल और पेट्रोल-CNG इंजन ऑप्शंस मिलेंगे, लेकिन 1.5 लीटर डीजल इंजन को हटा दिया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), और पावर ड्राइवर सीट जैसे प्रीमियम विकल्प शामिल होंगे। ये फीचर्स नेक्सन को प्रतिस्पर्धियों से आगे रखेंगे।

टाटा स्कारलेट: थार और जिम्नी को टक्कर
तीसरी SUV के रूप में टाटा स्कारलेट को लॉन्च किया जा सकता है, जो मस्कुलर बॉडी डिजाइन के साथ आएगी। यह मॉडल महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी जैसे ऑफ-रोड वाहनों को कड़ी टक्कर देगी। कंपनी का यह कदम छोटी SUV सेगमेंट में विविधता लाएगा और ग्राहकों को अधिक विकल्प प्रदान करेगा।

टाटा मोटर्स की ये नई लॉन्चेस भारतीय ऑटो बाजार में हलचल मचा सकती हैं, खासकर बजट SUV सेगमेंट में। ग्राहक इन मॉडल्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कंपनी की इनोवेटिव रणनीति का प्रमाण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News